Latest news
23 October 2024

लगातार बारिश सें दुर्गम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का स्वंय कराया मरम्मत

क्षेत्र के आम नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राओं से हुये रूबरू

कांकेर। दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा थाना कैम्प में तैनात डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं सें हुवा रूबरू और तत्काल समाधान कर बेहतर नक्सल ऑपरेशन हेतु प्रोत्साहित किये.

दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का मोटर सायकल से भ्रमण व निरीक्षण किया, भ्रमण के दौरान थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत 30वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प चिलपरस का निरीक्षण किये बारिश से इस दुर्गम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का निरीक्षण कर तत्काल स्वंय उपस्थित रहकर मरम्मत कराए.

क्षेत्र के आम नागरिको सें स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना, उनकी की भी समस्या भी सुनी थाना-कैम्प कोयलीबेड़ा,थाना सिकसोड़,थाना अंतागढ़,थाना आमाबेड़ा का निरीक्षण कर थाना-बीएसएफ कैम्प में तैनात डीआरजी,बस्तर फाईटर्स, पुलिस-बीएसएफ के अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्या सुनकर समस्या का तत्काल निराकरण किये, पुलिस-बीएसएफ के अधिकारी-कर्मचारियों को नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान एवं क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्य की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अच्छा कार्य करने प्रोत्साहित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *