Latest news
23 October 2024

बॉलीवुड में सुपरस्टार शब्द का इस्तेमाल कम ही कलाकारों के लिए होता है. दिलीप कुमार इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार बने थे. हिंदी सिनेमा के 112 सालों के इतिहास में दिलीप कुमार के बाद राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान जैसे कलाकारों के नाम के आगे ‘सुपरस्टार’ शब्द लगाया जाता है. लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं, बावजूद इसके उन्हें ‘सुपरस्टार’ का तमगा नहीं मिला.आज हम आपको जिस बॉलीवुड अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं.

दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान से ज़्यादा हिट फ़िल्में दी हैं. बावजूद इसके उन्हें सुपरस्टार नहीं, बल्कि किसी और नाम से जाना जाता है. हम बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की बात कर रहे हैं. धर्मेंद्र अपने दौर में बेहतरीन अभिनेता तो थे, लेकिन उन्हें दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान स्टारडम नहीं मिला.धर्मेंद्र अपने 63 सालों के फ़िल्मी करियर में अब तक 250 से अधिक फ़िल्में कर चुके हैं. इनमें से उनकी 73 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.

धर्मेंद्र की कुछ सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘जुगनू’, ‘आंखें’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘धरम वीर’, ‘फूल और पत्थर’, ‘राजा जानी’, ‘लोफ़र’, ‘यादों की बरात’ शामिल हैं.

इसके अलावा इसके अलावा वो कई मल्टी-स्टारर हिट फ़िल्मों का हिस्सा भी रहे हैं.बॉलीवुड में सबसे अधिक हिट फ़िल्में देने के मामले में पहले नंबर पर धर्मेंद्र (73) पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर जीतेंद्र (56), तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन (55), मिथुन चक्रवर्ती (50), राजेश खन्ना (42), अक्षय कुमार (38), सलमान ख़ान (37), ऋषि कपूर (34), शाहरुख ख़ान (34) और विनोद खन्ना (33) हिट फ़िल्मों के साथ दसवें नंबर पर हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *