Latest news
23 October 2024

हरिमोहन तिवारी

महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार धड़ल्ले से चलने का मामला प्रकाश में आया है, सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैकिन में नकली नोट देकर दुकानदार से ठगी हुआ हैं ग्राम पैकिन के ढीपापारा निवासी सुरजमणि दास पिता स्व. लम्बोदर दास के किराना दुकान में कल शाम 4 बजे एक अजनबी व्यक्ति द्वारा चावल खरीदा गया और भुगतान स्वरूप 500 रुपये के 7 नग नकली नोट देकर चला गया उस वक्त दुकान में उनकी पत्नी शकुंतला दास थीं कुछ देर बाद सुरजमणि दास घर आये और 500 के नोटों को देखने के बाद नकली नोट होने का संदेह हुआ तब उन्होंने गांव के सरपंच नीलेश तिवारी व गांव के अन्य व्यक्तियों को उस 500 के नोट को दिखाया गया उनके द्वारा भी नोटों का नकली होना पाया गया.

आपकी जेब में भी तो नकली नोट नहीं है

सुरजमणि दास ने इसकी जानकारी थाना-सिंघोडा कों सूचना दीं क्षेत्र में नकली नोट मिलने से अंचल के ग्रामिण इन दिनों नकली नोटों के कारोबार से घबराये हुवें ह आपकी जेब में भी तो नकली नोट नहीं है क्योंकि जिले में नकली नोटों का व्यवसाय बड़े पैमाने पर गुपचुप तरीके से चल रहा है उसमें सर्वाधिक 500 रुपए के नोट शामिल है, इन जाली नोटों के शिकार अंचल के ग्रामीण लोग हो भी रहे होंगे और उनके द्वारा चलाए भी जा रहा होगा लेकिन ठगे गए लोग तो इस बाबत कोई दावा कर सकते हैं और ही कहीं कुछ मिलने वाला है.

जाली नोटों की बनावट भी इतनी सफाई से की गई है कि वह साधारण लोगों की पकड़ से बाहर है लेकिन वह पकड़ में तब आता है जब लोग रुपए बैंक में जमा करने जाते हैं या फिर कोई सामान खरीददारी को दुकान पहुंचता है, बैंक के कर्मचारियों हो या बड़े व्यवसायियों की हाथ में आते ही असली नकली रुपए का पता चल जाता है और मौके पर ही रिजेक्ट कर दिया जाता है.

कैसे हो सकती है पहचान ?

असलीनकली नोटों की पहचान के कई तरीके हैं एक्सपर्ट के मुताबिक मुख्य रूप से विशेष धातु की परत होती है, जिसमें असली नोटों में हरा दिखने वाला परत ज्योंही प्रकाश में जाता है ब्लू कलर दिखने लगता है, लेकिन नकली नोटों में जो हरे कलर के धातु की परत होती है वह किसी तरफ से भी देखने के बाद हरा ही रह जाता है, इसके अलावा और भी कई गड़बड़ी है, जिसे आम लोग जल्दीबाजी में त्रुटि नहीं पकड़ सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *