Latest news
23 October 2024

बलौदा बाजार। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़, क्राफ्ट वर्क, माडल प्रदर्शनी, एवम् क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई.

प्रतियोगिता में संकुल अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला चांपा, प्राथमिक एवम् मिडिल स्कूल खमहरिया, प्राथमिक एवम् मिडिल स्कूल भरूवाडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के 04 समुह सत्यम, शिवम्,सुंदरम और मधुरम के विद्यार्थियो द्वारा गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवम् अन्य विषयों पर आधारित अवधारणाओ पर माडल एवम् क्रॉफ्ट वर्क पर प्रदर्शनी लगाया गया.

प्राथमिक और मिडिल स्कूल के छात्रों में अलग क्वीज का आयोजन किया गया । क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राथमिक शाला चांपा एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला खम्हरिया को प्राप्त हुआ, मिडिल स्तर पर प्रथम स्थान भरूवाडीह एवम् द्वितीय स्थान खम्हरिया को मिला, कबाड़ से जुगाड़ – मॉडल प्रदर्शनी – क्राफ्ट वर्क में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राथमिक शाला भरूवाडीह एवं द्वितीय प्राथमिक शाला चांपा को मिला, मिडिल स्तर पर प्रथम मिडिल स्कूल भरूवाडीह, द्वितीय मिडिल स्कूल खम्हरिया को प्राप्त हुआ हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रथम स्थान सत्यम ग्रुप को और द्वितीय स्थान मधुरम ग्रुप को मिला.

उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम का अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र जोशी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अविनाश तिवारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू एवं टंडन सर के द्वारा किया गया प्रदर्शनी का अवलोकन संकुल अंर्तगत समस्त विद्यालयो के छात्र छात्राओं एवम् शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा भी किया गया उक्त संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन संकुल प्रभारी लोकेश चंद्र कन्नौजे,प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक डीलुराम साहु, समस्त प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *