Latest news
23 October 2024

हरिमोहन तिवारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों आदेश पत्र जारी किया है, जिसमें राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना निःशुल्क संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है.

वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए जारी निर्देश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की Line listing (Distric/Block/Village wise & Health Facility (DH, CHOUCHC, PHOUPHC, HWC) wise) किया जाना है, इसके बाद वांछित जानकारी राज्य कार्यालय-एनपीएचसीई युनिट के साथ साझा की जाएगी.प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांच (मधुमेह, उच्च रक्तचाप केसर, हृदय रोग, मोतियाबिंद, स्ट्रोक, आंख एवं कान जांच इत्यादि) किया जाएगा.विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान किये जा रहे शिविर / स्वास्थ्य गतिविधियों में वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाएगा.

प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो कि स्वास्थ्य संस्था तक आने में असमर्थ है उनका डोर टू डोरसर्वे किया जाकर स्वास्थ्य सेवायें गुहैया कराई जाएगी.इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थाओं में वरिष्ठ नागरिक के लिए आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता, फिजियोथेरपिस्टों के रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *