Latest news
23 October 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी की देर रात IAS ऑफिसर का ट्रांसफर अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक ट्रांसफर है , 87 आईएएस और एक आईपीए के तबादले के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासनिक तस्वीर ही बदल गई, अगले दिन कई दिग्गज नेताओं और अफसरों ने अंदरखाने में मनमानी का आरोप लगाया है, बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर तक कई शिकायतें पीएमओ तक पहुंची गई हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरा में था, पीएम मोदी नें मुख्यमंत्री और मंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि सत्ता बदलते ही तबादलों का दौर शुरू हो जाता है, इससे मंत्री मण्डल कों दूरी बनाकर चलना चाहिए और आप सभी को भी इससे दूर रहना चाहिए, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अफसर किसी पार्टी के नहीं होते नेताओं का काम पॉलिसी बनाना है, अधिकारियों का काम उसे लागू करना है, इसलिए अधिकारियों से अच्छा व्यवहार किया जाए.

छत्तीसगढ़ में नेता और अफसर मोदी की इन बातों को यहां के तबादलों से जोड़ रहे हैं, सूत्रों की मानें तो तबादलों को लेकर दिल्ली में एक समीक्षा रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, चुनाव प्रभारी ओम माथुर भी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, वे भी तबादलों का फीडबैक ले रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *