Latest news
23 October 2024

हरिमोहन तिवारी

रायपुर। राजधानी के पावन धरा में 19 से 25 जनवरी तक गुढिय़ारी स्थित दही हाण्डी मैदान में पहली बार कथा वाचन करने के लिए विश्व विख्यात अनिरुद्धाचार्य महाराज आ रहे है.

विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत नें कार्यालय का उद्घाटन आज रविवार को किया इस कार्यालय उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वीआईपी कल्चर को खत्म करना होगा जिससे आम श्रद्धालुजनों को कथा श्रवण करने में कोई तकलीफ न हो इसका पुरा ध्यान रखा जाएगा गुढ़ियारी यह पुण्य भूमि है, जहां दो महान कथावाचक प्रदीप मिश्रा और बागेश्वरधाम के धीरज शास्त्री आपने अपनी कथा कर चुके है.

देश में नाम के साथ साथ सनातन को जगाने का काम किया है, इन दोनों कथा वाचकों के कथा का आप लोगों ने सफल आयोजन का संचालन किया उसके लिए हनुमान मंदिर ट्रस्ट बधाई के पात्र है, उन्होंने कहा कि अनिरुद्धाचार्य महाराज जी की कथा सुनने के लिए अपार भीड़ के आने की संभावनाओं को देखते हुए समिति की ओर से ऐसी तैयारी करनी होगी जिससे कि श्रद्धालुजनों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो हमें वीआईपी कल्चर को खत्म करना होगा क्योंकि इससे आम श्रद्धालुजनो को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाती है और आम नागरिकों के लिए अलग इस कल्चर को दूर करते हुए आम श्रद्धालुओं के साथ पहले आओ पहले पलाओं की तरह बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि कथा श्रवण के दौरान किसी कोई दिक्कत न हो.

राजेश मूणत जी ने राम मंदिर उद्घाटन की शुभकामनाएँ दी इस दौरान सभा में जय श्री राम व राधे राधे के जयकारे लगने लगे इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद व ज़ोन क्रमांक 1 के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, ओंकार बैस, डॉक्टर विकास अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, सुनील बाज़ारी, विजय जडेजा, गौतम शर्मा व श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक बाजारी परिवार से ओमप्रकाश बाजारी, कान्हा बाजारी व श्रीमद् भागवत कथा समिति के अध्यक्ष श्री विकास सेठिया व समस्त समिति के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *