Latest news
23 October 2024

रायपुर । बैंक कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है, राघवेन्द्र द्विवेदी ने थाना आजाद चैक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में तात्यापारा स्थित उज्जीवन स्माल फाइनेस बैंक मे मैनेजर के पद पर कार्यरत है, प्रार्थी के बैंक में कृष्ण कुमार यादव सीआरओ के पद पर कार्यरत था, जिसका काम लोगो के पास में जाकर उनको लोन के संबंध मे बताकर उनसे दस्तावेज कलेक्ट करना और ऋण देना तथा ग्राहकों से किश्त लेकर बैक मे जमा करने का काम किया करता था, बैंक के द्वारा एक टैब उपलब्ध कराया गया था.

जिसमे आईएक्सईड और ग्लो नाम के एप्लीकेशन के द्वारा कस्टमर का केवाईसी एकत्रित कर लोन का प्रोसेस करता था, उक्त कार्य करने के दौरान प्रार्थी के बैक के संबंधित कस्टमर बरखा यादव, लक्ष्मी यादव, गौरी देवांगन, गायत्री शर्मा, हेमवती सिदार, संजू चैधरी, कुन्ती टाण्डेकर, रविना, प्रमिला, सुनिता नायक, राधा यदु, प्रतिमा तांडी एवं अन्य लोग जो कि बैंक से ऋण लिये थे उनके द्वारा बैंक में जमा करने हेतु दिये गये किश्त को धोखे से कैश लेकर स्वयं उपयोग कर लिया एवं कई हितग्राहियो से अपने परिचितो के खातो में ऋण का पैसा ट्रासफर कर स्वयं उपयोग कर लिया है.

प्रकार कृष्ण कुमार यादव द्वारा बैंक के ग्राहकों के साथ ठगी कर उनके पैसे लगभग 20 लाख रूपये का स्वयं के द्वारा उपयोग कर अमानत में खयानत किया गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *