Latest news
23 October 2024

बलौदाबाजार । पौसरी ग्राम पंचायत के वर्मा परिवार द्वारा आयोजित भागवत पुराण कथा के तीसरा दिन नरक वर्णन, अजामील चरित्र,और गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाया गया। गजेंद्र मोक्ष की कथा भागवत कथा में पंडित रामकुमार शर्मा ने इस कथा में बताया की एक दिन एक मगरमच्छ ने गजेंद्र (महा शक्तिशाली हाथी) का पैर पकड़ लिया। गजेंद्र ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह मगरमच्छ से नहीं बच सका. दर्द से चीखते हुए गजेंद्र ने भगवान विष्णु को याद किया और उन्हें पुकारा.

भगवान विष्णु ने अपनी करुणामय स्तुति सुनकर गजेंद्र की रक्षा के लिए नंगे पैर दौड़ लगा दी। गजेंद्र ने अपनी सूंड से एक कमल तोड़कर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दिया. भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से उस मगरमच्छ का अंत करके गजेंद्र (हाथी) की रक्षा की. भगवान विष्णु ने गजेंद्र को श्राप मुक्त हुआ तीसरे दिन की कथा विराम के साथ भजन आरती हुआ। शनिवार की कथा समुद्र मंथन,वामन अवतार,श्री राम कृष्णा अवतार की कथा सुनाया जायेगा। भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्व. कार्तिक राम वर्मा की स्मृति में पुत्र धनंजय,लेखराज, सीरीज वर्मा द्वारा किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *