Latest news
23 October 2024

रायपुर । कार्यक्रम के माध्यम से कला, साहित्य, सांस्कृतिक, ज्ञान, विज्ञान, धर्म-आध्यात्मिक चिकित्सा, मिडिया पत्रकारिता,  इत्यादि समाजिक क्षेत्र में अपना सकारात्मक योगदान देनी वाली महिलाओं का सम्मान किया गया जहां छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से जैसे: बिलासपुर,धमतरी सिवाहा नगरी ,जगदलपुर दंतेवाड़ा,कोंडागांव, दुर्गा ,भिलाई,जांजगीर चांपा अन्य जिलों से ऐसे आपने कार्य क्षेत्र के अंर्तगत उत्कृष्ट कार्य करे जिसे चयनित कर उनको सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम उद्देश :जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता भी वास करते हैं। महिलाओं का मान-सम्मान, सुरक्षा तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है.

संस्था के अध्यक्ष/संस्थापक श्री संजीव यादव जी बताते हैं कि आवन कर्तव्य का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए समाज में फैल रही बुराइयों को खत्म करना चाहिए।नारी ही समाज का आधार है। जैसे बिना भूमि में कोई भी पेड़-पौधा नहीं हो सकता, वैसे ही बिना नारी के कोई भी संतान उत्पन्न नहीं हो सकती। नारी जाति के संबंध में स्मृतिकारों के विचार बहुत ही उत्तम हैं। इनके विचार में नारियां साक्षात देवी स्वरूपा हैं.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब जी प्रिय शिष्य श्री देवकर साहेब जी, डीएसपी ललिता मैहर जी,पूर्व सरपंच वा जिला मंत्री श्रीमती तिलेश्वरी धुरंधर जी,वार्ड पार्षद श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर जी, किन्नर समाज से समाज सेविका श्रीमती विशाखा बेहरा जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता चंसोरिय जी, जनता जागरूक रिपोर्ट किरण नायक जी,पूर्व पार्षद परदेश राम साहू जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ वा छाया पार्षद श्री ऋषि साहू जी,दिलेश्वरी यदु जी, श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी जी, लक्ष्मी जैन जी रायपुर मंडल महा मंत्री,रानी शर्मा जी,मनदीप सिंग जी गुलस्तना न्यूज संपादक, मयंक श्रीवास्तव पुलिस वाला न्यूज रिपोर्टर.

सफल कार्यक्रम के संयोजक रहे श्रीमती पूजा सिन्हा जी, जय प्रकाश डेविड जी, नन्द श्रीवास जी एवं उनके साथीगण, मंच संचालिका सुश्री दिव्यांशी शर्मा,श्रीमती प्रीति मिश्रा जी, श्रीमती दुर्गा साहू जी,राधा साहू जी, मीनाक्षी साहू जी, सोहद्रा साहू जी, रजनी कोसे जी, आरती मेहश्वरी जी, संतोषी साहू जी,प्रेमलता साहू जी, मंजू ध्रुव जी, विद्या साहू जी अन्य सद्स्य शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *