Latest news
23 October 2024

विधायक संदीप साहू सहित कई जनप्रतिनिधि हुये शामिल, पूरा नगर रहा भगवामय हिंदू पर्व आयोजन समिति के तत्वाधान में निकाला शोभायात्रा

 

कसडोल । सर्व हिंदू समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी को कसडोल नगरवासियों ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया। राम भक्तों ने मां महामाया मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जो नगर के बजरंग चौक, बाजार चौक तथा मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री हनुमान मंदिर गायत्री चौक पहुंचा, जहां महाआरती किया गया। शोभायात्रा में ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिला, मां महामाया मंदिर से निकले शोभायात्रा का नगरवासियों ने चौक चौराहे पर स्वागत किया इस दौरान पूरा कसडोल नगर भगवामय नजर आया

डीजे गाजे बाजे के साथ श्रीराम शोभायात्रा और झांकी को पूरे नगरवासियों ने समर्थन किया। श्रीराम शोभायात्रा यात्रा में बच्चे, महिलाए यूवा पुरुष सभी प्रभु के गानों में झूमते नजर आए

शोभायात्रा को अजगर चौक में मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद डॉक्टर कन्हैया लाल शर्मा चौक में नगर पंचायत कसडोल के पार्षद गुनीराम साहू ,के नेतृत्व में शोभायात्रा को फुल माला के साथ स्वागत किया इसके अलावा बाजार चौक, गायत्री चौक में स्वागत किया गया कार्यक्रम में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू, कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, नगर पंचायत कसडोल की अध्यक्ष श्रीमती नीलू चन्दन साहू, जनपद सदस्य योगेश बंजारे,कमलेश साहू, पार्षद विनोद बंजारे, पार्षदखिलावन डहरिया, पार्षद विमल वैष्णव, पार्षद कमल कैवर्त्य, पार्षद रूपचंद साहू, पार्षद चंद्रिका वैष्णव,पिन्टू साहू, तेजस्वी साहू, गोटी लाल साहू, हृदय जायसवाल,विष्णु यादव, शिव कुमार साहू, गोपाल साहू, गोटी लाल साहू, शिवसाहु, जयलाल मिश्रा, गायत्री कैवर्त, गोलू साहू साहित नगर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहें.

आयोजन समिति के प्रमुख पुनेश्वर नाथ मिश्रा अधिवक्ता एवं गणेश शंकर साहू भाजपा नेता ने बताया कि इस यात्रा के लिय नगर के युवा, लगभग महीने भर से तैय्यारी में लगे हुए थे, जिसमे उन्होंने ने नगर के समस्त माता बहनों,युवा बुजुर्गो,के सभी सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विभिन्न विचार धारा वाली लोगो को एक साथ हिंदुत्व के लिय साथ लाने का प्रयास किया, शोभायात्रा नगर के मां महामाया पारा, होते बजरंग चौक, सदर बाजार, यूको बैंक, कन्हैया लाल चौक, बाजार चौक, हमाल चौक, नगर के मुख्य मार्ग होते हुए गायत्री चौक हनुमान मंदिर देर रात तक पहुंची उक्त हिंदू पर्व में आयोजित शोभा यात्रा को सफल करने में समस्त हिन्दू परिवार कसडोल का सहयोग रहा ,इनके अलावा कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार पुनेश्वर नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) गणेश शंकर साहू ,तेजस्वी साहू , राकेश साहू (महामाया ज्वेलर्स) एवं आयोजन समिति के समस्त सहयोगी को गुनीराम साहू (जनसेवक नप कसडोल) ने बढ़ाई एवं आभार व्यक्त किया और कहा इस प्रकार का आयोजन हमेशा नगर ने होता रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *