Latest news
23 October 2024

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये अब पुलिस वालों के परिवार को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अब बदमाशों में प्रधान आरक्षक के पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने देर रात पत्नी और बच्ची अपहरण किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप के घर में आग लगा दी है।

हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी-बेटी को तलवार से काट डाला सूरजपुर में भीड़ ने आरोपी का घर फूंका, कई गाड़ियों में लगाई आग

भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ में ये क्या हो रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज समाप्त हो चुकी है।सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था।
उन्होंने कहान- जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है। घरों में आगज़नी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं।

थाने के सामने भीड़ डटी, कार्रवाई की मांग
सूरजपुर में थाने के सामने अब भी लोग डटे हुए हैं। ये लोग आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं” मनेंद्रगढ़ रवाना किया गया मां-बेटी का शव हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद गृहग्राम मनेंद्रगढ़ रवाना कर दिया है।

दोनों का शव कुछ देर में मनेंद्रगढ़ पहुंच जाएगा। दोनों का अंतिम संस्कार मनेंद्रगढ़ में किया जाएगा।

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हालांकि घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे। भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा से भी मारपीट की शहर बंद कराकर सूरजपुर थाने का घेराव किया हालांकि लोगों ने थाने के बाहर चक्काजाम खत्म कर दिया है,, तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *