Latest news
23 October 2024

हरिमोहन तिवारी

रायपुर। प्रदेश में बीजेपी की सत्ता 3 दिसंबर को वापसी के बाद 22 दिसंबर को 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया अब मंत्रियों को उनका विभाग आवंटित कर दिया है, छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बंद लिफाफे में मंत्रियों के विभागों की लिस्ट गवर्नर हाउस भेजी थी, राज्यपाल ने लिस्ट में साइन कर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को भिजवा दिया है, संभवत: देर शाम या शनिवार तक विभागों की घोषणा की जा सकती है, प्रदेश में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 8 दिन बाद भी विभागों के बंटवारे का इंतजार माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रख सकते हैं पिछले 20 सालों से यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहा है, वहीं डिप्टी CM अरुण साव को नागरिक प्रसासन और डिप्टी CM विजय शर्मा को गृह दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, वाणिज्यकर ( आबकारी) परिवहन , जनसंपर्क, खनन, एवं अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हुआ है.

अरुण साव उपमुख्यमंत्री – लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण यांत्रिकी विधि और विधायी कार्य एवं नागरिक प्रशासन

विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री- गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी

बृजमोहन अग्रवाल – स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृति, धर्मीक न्याय, धर्मस्व, संसदीय कार्य, पर्यटक एवं सस्कृति

केदार कश्यप – वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकाश , सहकारिता

राम विचार नेता- आदिम जाति विकास और अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण

दयाल दास बघेल – खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण

श्याम बिहारी जायसवाल – लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्री कार्यन्वयन

टांक राम वर्मा – खेलकूद, युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

लक्ष्मी राजवाड़े – महिला एवं बाल विकास, और समाज कल्याण

लखन देवांगन – वाणिज्य, श्रम, एवं उद्योग

ओम प्रकाश चौधरी – वृत्त, वाणिज्यकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *