Latest news
23 October 2024

महासमुंद । महासमुंद के प्रतीक्षा तिवारी ने प.रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर द्वारा जारी एम.एससी भौतिकी विज्ञान में परीक्षा परिणाम के आधार पर टॉप टेन मेरिट सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है, महासमुन्द  की एम.वी.पी.जी. (महाप्रभु वलाभाचार्य महा.) में अध्ययन रही प्रतीक्षा तिवारी ग्राम खैराभाठा निवासी एम-एससी चौथा सेमेस्टर में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवीण्य सूची में छठा स्थान किया परिवार के साथ-साथ महासमुंद जिले का नाम रौशन किया परिवार में ख़ुशी का माहौल है.

प्रतीक्षा तिवारी बचपन से हीं मेधावी थी पिता अखिलेश तिवारी, माता श्रीमती पुष्पलता तिवारी की बड़ी बेटी है, पिता अखिलेश तिवारी ने बताया कि बेटी के मेरिट सूची में आने के बाद  छोटी बेटी सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, बड़ी बात यह भी है की सरकारी स्कूल में उनकी माता शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं, वहीं उनके छोटा भाई कान्हा है जो कि शारिरिक रूप से विकलांग है जो वर्षों से अस्वस्थ है जिनकी देखभाल के साथ घर के काम मे अपनी भूमिका निभाती है.

प्रतीक्षा कालेज के छत्र छात्राओं को ट्विशन भी पढ़ाती है, लोगों ने उनके घर आकर मिठाई खिलाया, टॉपर अभी वर्तमान में आत्मानन्द स्कूल सांकरा में पदस्थ है, वीडियो कॉलिंग कर माता-पिता, परिजनों, दोस्तों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी, प्रतीक्षा तिवारी बचपन से ही प्रोफेशर बनने का सपना देखा है, जो आज यह लक्ष्य पूरा होने जा रहा है.

इस उपलिब्ध पर नाना एलबी पाण्डे, -एल पी शुक्ला नानी श्रीमती अनुसुइया शुक्ला, राकेश पांडे, विजय शंकर पाण्डेय, साक्षी तिवारी, प्रदीप मिश्रा, निर्जला मिश्रा, सुशील पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, , संदीप दीवान शोभा दीवान, प्रवीण दीवान, सुमन दीवान, शिल्पी मिश्रा, रोहित मिश्रा, सूर्यनारायण तिवारी, शंकरलाल साहु, लोचन कंडरा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते बधाई प्रेषित किये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *